सूर्य (SUN )
सूर्य एक तारा हैं ।
सूर्य की पृथ्वी से न्यूनतम दूरी 14.70 करोड़ किमी है।
सूर्य की पृथ्वी से अधिकतम दूरी 15.21 करोड़ किमी है।
सूर्य का व्यास लगभग 13,92,000 किमी है।
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर 8 मिनट 16.6 सेकेंड में पहुँचता हैं।
सूर्य की आयु लगभग 5 विलियन वर्ष है।
सूर्य में हाइड्रोजन 71% हिलीयम 26.5% अन्य 2.5% का रासायनिक मिश्रण होता हैं
सूर्य सहित सभी तारों में हाइड्रोजन और हिलीयम के मिश्रण को संलयन अभिक्रिया कहा जाता हैं।
सूर्य में हल्के- हल्के धब्बे को सौर्यकलन कहते है,जो चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते हैं जिससे पृथ्वी के बेतार संचार में खराबी आ जाती है।
सूर्य एक तारा है क्या आप जानते हो
Reviewed by Manish saini
on
7:15 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: