(भौतिक राशियाँ और SI मात्रक)
अंतर्राष्ट्रीय माप तौल के 1971 के अधिवेशन में सात मूल मात्रकों को मान्यता दि गई।
इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट्स (एसआई यूनिट्स ) मात्रक के सात मौलिक आधार इकाइयों की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें से मात्रक के अन्य सभी इकाइयां निकाली जा सकती हैं।
किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते है। मात्रक दो प्रकार के होते है:-
(a) मूल मात्रक
PhysicalQuantity SIUnit Symbol
लम्बाई मीटर m
द्रव्यमान किलोग्राम kg
समय सेकंड s
विद्युत् धारा एम्पियर A
ताप केल्विन K
ज्योति तीव्रता कैंडेला cd
पदार्थ की मात्रा मोल mol
(b) व्युत्पन्न मात्रक
Derived Quantity SI Unit Symbol
क्षेत्रफलवर्ग मीटर m2
आयतनधन मीटर m3
घनत्व किलोग्राम प्रतिधन मीटर kg/m3
वेगमीटर प्रति सेकंड m/s
बल न्यूटन kg m/s2 or N
कार्य जूल Nm or J
ऊर्जा जूल Nm or J
दाब पास्कल N/m2
रेखीय संवेग किलोग्राम मीटर प्रति सेकंड kg m/s
चुंबकीय क्षेत्र तीव्रता टेस्ला weber/m2
ज्योति फ्लक्स ल्यूमेन lm
भौतिक राशियां और SI मात्रक
Reviewed by Manish saini
on
1:58 pm
Rating:

mm6690858@gmil
जवाब देंहटाएं