आकाश में बिजली क्यों चमकती है

आप लोगों ने आकाश में चमकती हुई बिजली को तो बहुत बार देखा है पर कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है आइए आज हम आपको बताते ऐसा क्यों होता है बादलों में नमी होती है. यह नमी बादलों में जल के बहुत बारीक कणों के रूप में होती है. हवा और जलकणों के बीच घर्षण होता है. घर्षण से बिजली पैदा होती है और जलकण आवेशित हो जाते हैं यानी चार्ज हो जाते हैं. बादलों के कुछ समूह धनात्मक तो कुछ ऋणात्मक आवेशित होते हैं. धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल जब एक-दूसरे के समीप आते हैं तो टकराने से अति उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है. इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है. विद्युत-धारा के प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है. आकाश में यह चमक अक्सर दो-तीन किलोमीटर की ऊँचाई पर ही उत्पन्न होती है.

आकाश में बिजली क्यों चमकती है आकाश में बिजली क्यों चमकती है Reviewed by Manish saini on 3:52 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.