बिजली को चमकते हुए तो आप लोगों ने बहुत बार देखा क्या आपने कभी सोचा है कि बिजली की आवाज पहले सुनाई देती है या बिजली पहले दिखाई देती है वास्तव में हवा में प्रवाहित विद्युत-धारा से बहुत अधिक गरमी पैदा होती है. हवा में गरमी आने से यह अत्यधिक तेजी से फैलती है और इसके लाखों करोड़ अणु आपस में टकराते हैं. इन अणुओं के आपस में टकराने से ही गरज की आवाज उत्पन्न होती है.जबकि प्रकाश की गति अत्यधिक होती है प्रकाश की गति अधिक होने से बिजली की चमक हमें पहले दिखाई देती है. ध्वनि की गति प्रकाश की गति से कम होने के कारण बादलों की गरज हम तक देर से पहुँचती है.
पहले बिजली या उस की आवाज
Reviewed by Manish saini
on
4:08 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: